न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के अजमेर शहर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब डिग्गी बाजार इलाके में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई.इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और वहीं कई नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर के कलेक्टर लोकबंधु और रेंज डीआई मौके पर पहुंचे. कलेक्टर के अनुसार, आग पर काबू पाया जा चुका हैं. बता दें कि, घायलों की सूची में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
पहली बार नहीं हुआ यह हादसा
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2024 में जयपुर पेट्रोल पंप के पास एक LPG ट्रक और CNG ट्रक के बीच खतरनाक टक्कर हुई थी, जिसमें इस हादसे ने विकराल रूप ले लिया था. इस अग्निकांड में एक-एक कर के 40 से भी ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई थी. इतना ही नहीं इस दौरान एक बस में भी आग लग गई थी, जिसमें 7 यात्री जिंदा जल गए थे.