न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र में पुलिस के क्रियाकलापों पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. पुलिस के कार्य प्रणाली से यहां के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. बानो में पुलिस की ज्यादती एक ताजा मामला सामने आया. जहां दुष्कर्म के प्रयास की पीड़िता के भाई को पुलिस ने थप्पड़ मारने के बाद केस में फंसाने की धमकी महज इसलिए दी है कि उसके भाई ने दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे युवक की पिटाई करते हुए अपनी बहन को बचाया था. पुलिस के इस तानाशाही रवैए से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
दरअसल, विगत 27 मई को बानो के डोलदारी गांव में एक शादी समारोह से रात में घर लौट रही युवती को गांव के मैनुएल कांडुलना गलत नियत से पकड़ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान युवती के शोर मचाने पर युवती का भाई जीवन कांडूलना वहां पहुंच कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहे मैनुअल को मारपीट कर भगाया और अपनी बहन की अस्मत लूटने से बचा लिया. घटना के बाद भाई बहन 28 मई को बानो थाना में मैनुअल कांडूलन के विरुद्ध आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद बानो थाना की पुलिस मामले की छानबीन करने के दौरान पीड़िता के भाई जीवन के साथ मारपीट की. जीवन ने बताया कि पुलिस उसे मैनुअल के साथ मारपीट करने के लिए केस फंसाने की धमकी दी है.
पुलिस के इस रवैए से भयभीत होकर जीवन बानो जिला परिषद सदस्य बिरजो कांडुलना से मिलकर सहयोग मांगा. जिला परिषद सदस्य भी पुलिस के इस रवैए से नाराज नजर आए. उन्होंने एसपी से मामले पर कार्रवाई की मांग की है.