झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2025 ट्रांसफार्मर की ग्राउंड अर्थिंग तार काटने के कारण बानो के कर्राडमाईर में बिजली करंट से दो की मौत
पूरे गांव में फैल गया था 11000 वोल्ट का करंट

आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: बानो प्रखंड के कर्राडमाईर गांव में शनिवार की रात ट्रांसफार्मर के ग्राउंड अर्थिंग तार कट कर 11 हजार वोल्ट में सट गया था. इसी दौरान बिजली उपकरण प्रयोग करने के दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली करंट के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बानो बिजली विभाग में कार्यरत मानव दिवस कर्मी अकरम ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर के स्विच के पास ग्राउंड अर्थिंग के लिए एक तार लगाया जाता है जो किसी कारण टूटकर 11000 वोल्ट की तार से हट गया था जिस कारण पूरे गांव में अर्थिंग के सहारे 11000 वोल्ट की करंट दौड़ रही थी. उसने बताया की रात में जब गांव में घटना घटी उसके बाद गांव वाले ट्रांसफार्मर के पास स्विच काटने के लिए आ रहे थे. लेकिन उसके पहले बिजली विभाग को घटना की सूचना मिल गई थी और विभाग के कर्मी अकरम ने लाइन कटवा दिया था. अकरम ने बताया कि अगर ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीण पहुंच जाते तो और बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा को लेकर ओरिया में हुई बैठक, "गोल्डन जुबली वर्ष" भव्यता और ऐतिहासिक गौरव के रूप में मनाने का संकल्प