झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 03, 2025 वाइन शॉप पर लुट की नीयत से अपराधियों ने किया था फायरिंग
पुलिस अपराधियों के तलाश में कर रही है छापेमारी
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- बांसजोर ओपी क्षेत्र स्थित सरकारी वाइन शॉप पर शनिवार रात दो बाइक पर आए चार अपराधी लुट की नीयत से पहुंचे थे और फायरिंग कर दहशत फैलाए थे. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में वाइन शॉप के संचालक मनोज महतो घायल होगए हैं. गोली उनके बायां शोल्डर को छूकर निकल गई थी. अपराधियों ने वहां फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी. फायरिंग करने के बाद सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए. घटना के बाद सूचना मिलने पर एसडीपीओ बैजू उरांव पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिए. पुलिस को घटनास्थल फायरिंग के बाद गिरा हुआ खोखा बरामद हुआ. एसपी एम अर्शी के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम फायरिंग करने वाले अपराधियों के तलाश में लगातार जुटी हुई है.