Sunday, Aug 10 2025 | Time 00:00 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा : सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान

कोडरमा : सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में इन दिनों जाम की समस्या से लोग जूझ रहे है. झुमरी तिलैया शहर में शाम होते ही जामलग जाता है. एम्बुलेंस हो या फिर पुलिस वाहन घंटो जाम में खड़े रहते है. महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक जाने में लोगों को घंटो लग जाते हैं. स्टेशन के बाहर की बात करें तो वहां भी वाहनों की लंबी कतारे लगी रहती हैं. झंडा चौक पर वाहनों के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और शहर का एक मुख्य बाजार झुमरी तिलैया का झंडा चौक है. लोग सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. मोटरसाइकिल तक की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जिसको लेकर आए दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.


ये भी पढ़ें: हजारीबाग में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होगा आंदोलन, खतियानी परिवार के सदस्यों ने बैठक कर किया ऐलान


समस्या यह है कि आज तक पार्किंग को लेकर भी कोई समाधान नहीं निकला गया. ऐसे में कभी रेडियो पर झुमरी तिलैया से फरमाइस की जाती थी. जिसको लेकर झुमरी तिलैया का नाम आज भी काफी मशहूर है. लेकिन आज वह झुमरी तिलैया जाम के नाम से भी जाना जाता है.

अधिक खबरें
झारखंड प्रदेश वर्णवाल वैश्य महिला समिति की बैठक संपन्न, 24 अगस्त को कोडरमा में होगा महासम्मेलन
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 1:21 PM

झारखंड प्रदेश वर्णवाल वैश्य महासभा महिला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रैंड सूर्या होटल, झुमरी तिलैया में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति की संरक्षक गायत्री देवी ने तथा संचालन प्रदेश सचिव संगीता देवी ने किया. बैठक का नेतृत्व महिला समिति की प्रदेश अध्यक्षा योगाचार्य सुषमा सुमन ने किया.

मायुमं की इकाई प्रेरणा शाखा ने सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों की कलाई पर बांधी राखी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 1:19 PM

मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में केटीपीएस स्थित सीआईएसएफ बैरक में पहुंचकर बटालियन के अधिकारी और जवान सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई. इस अवसर पर जवान भावुक हो गए और कहा कि अपने घर से इतनी दूर रहने के कारण बहन के हाथ से राखी नहीं बंधवा पाए हैं, लेकिन इन छोटी बहनों ने यह रस्म अदायगी पूरी की.

हर हर महादेव के जयकारों के साथ झूमें श्रद्धालु, कोडरमा में दिखा आस्था का अनूठा संगम
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 1:16 PM

हर-हर महादेव की जयघोष से आबोहवा भक्तिमय हो उठी है। सावन की पावन बेला में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला रहा है. जब छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने शिव भक्ति में अपने को भक्ति मे डुबो दिया. घर-घर शिव की महिमा गूंजने लगी और गलियों में भजनों की मिठास घुल गई. शिव की आराधना के इस पावन महीने में जहाँ पुरुष भगवान भोलेनाथ की सेवा में जुटे हुए है. वहीं महिलाएं 16 श्रृंगार करके भक्ति कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

डीएवी कोडरमा का खेलों में जलवा, क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मीट में 91 पदकों के साथ रचा इतिहास
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 1:06 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की. विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 91 पदक (24 स्वर्ण, 33 रजत और 34 कांस्य) जीतकर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया.

आंगनबाड़ी फेडरेशन (सीटू) का प्रतिनिधिमंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिला
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 1:04 PM

सीटू से संबद्ध अखिल भारतीय आंगनबाड़ी वर्कर एण्ड हेल्पर फेडरेशन (आईफा) का प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन की महासचिव एआर. सिंधु और राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटाश के नेतृत्व में शास्त्री भवन, नई दिल्ली में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की.