आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर में इन दिनों जाम की समस्या से लोग जूझ रहे है. झुमरी तिलैया शहर में शाम होते ही जामलग जाता है. एम्बुलेंस हो या फिर पुलिस वाहन घंटो जाम में खड़े रहते है. महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक जाने में लोगों को घंटो लग जाते हैं. स्टेशन के बाहर की बात करें तो वहां भी वाहनों की लंबी कतारे लगी रहती हैं. झंडा चौक पर वाहनों के लिए कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और शहर का एक मुख्य बाजार झुमरी तिलैया का झंडा चौक है. लोग सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. मोटरसाइकिल तक की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. जिसको लेकर आए दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होगा आंदोलन, खतियानी परिवार के सदस्यों ने बैठक कर किया ऐलान
समस्या यह है कि आज तक पार्किंग को लेकर भी कोई समाधान नहीं निकला गया. ऐसे में कभी रेडियो पर झुमरी तिलैया से फरमाइस की जाती थी. जिसको लेकर झुमरी तिलैया का नाम आज भी काफी मशहूर है. लेकिन आज वह झुमरी तिलैया जाम के नाम से भी जाना जाता है.