झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 02, 2025 हौसलों की उड़ान: शिवभक्ति से प्रेरणा लेकर गांव का युवक बनाया शिव भक्ति का गीत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहते हैं ना कि हौसला और भक्ति जीवन में बदलाव ले आती है. ऐसा हीं देखने को मिला सिमडेगा के तामड़ा गांव में जहां राजन नामक एक गरीब युवक शिव भक्ति से प्रेरणा लेकर शिव भक्ति के स्वरचित गीत से बनाया एल्बम. सिमडेगा के तामड़ा गांव में रहने वाला ग्रामीण युवक राजन के दिल में शिव भक्ति ने एक ऐसी प्रेरणा उत्पन्न की और वह नास्तिक से आस्तिक बनने के अपनी कहानी पर एक गीत तैयार कर उसे खुद से अभिनय करते हुए एल्बम तैयार किया. राजन के पास कोई संसाधन मौजूद नहीं थे. लेकिन दिल में हौसलों की उड़ान थी और मन में शिव भक्ति की ताकत. उसने संसाधन के अभाव के बाद भी अपने उत्साह में कमी नहीं आने दी और उसने लोगों को अपने गीत के माध्यम से बताया कि शिव भक्ति क्या है.