न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई. बैठक के बाद पार्टी के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और आगामी सत्र में विपक्ष की रणनीति को साझा किया. नवीन जायसवाल ने कहा कि बैठक में राज्य से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार का फोकस राज्य के विकास पर नहीं, बल्कि योजनाओं के नाम बदलने पर अधिक है.
उन्होंने विशेष रूप से "अटल क्लिनिक" का नाम बदलकर "मदर टेरेसा क्लिनिक" किए जाने पर आपत्ति जताई और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि नई योजनाएं लाना अच्छी बात होती, लेकिन पुरानी योजनाओं का नाम बदलना सरकार की प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए. बारिश के कारण किसानों की परेशानी, रिम्स-2 परियोजना के तहत हो रहे संभावित विस्थापन, नगर निकायों की स्थिति और JSSC CGL परीक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई. जायसवाल ने कहा कि भाजपा इन सभी विषयों को सदन में मजबूती से उठाएगी.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में कथित "लैंड जिहाद" जैसी गतिविधियां चल रही हैं, जिसे भाजपा किसी भी कीमत पर रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा ने संकेत दिया है कि आगामी सत्र में वह राज्य सरकार को विकास के मुद्दों पर कठघरे में खड़ा करने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
विकास नहीं, नाम बदलने में जुटी है हेमंत सरकार
झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें किसानों की समस्याएं, प्रशासनिक लापरवाही, और सामाजिक असंतुलन जैसे विषय प्रमुख रहे.
जायसवाल ने आरोप लगाया कि मौजूदा हेमंत सरकार विकास के कामों से ज्यादा योजनाओं और संस्थानों के नाम बदलने में व्यस्त है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित "अटल क्लिनिक" का नाम बदलकर "मदर टेरेसा क्लिनिक" रखने को पूर्व प्रधानमंत्री और झारखंड के निर्माता का अपमान बताया.
"यह सरकार महापुरुषों का अपमान कर रही है और मदरसे से मदर टेरेसा तक का सफर तय कर रही है. धर्मांतरण के नाम पर राज्य में एक सुनियोजित रैकेट चल रहा है," उन्होंने कहा.
वर्तमान में हो रही भारी वर्षा से प्रभावित किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए जायसवाल ने कहा कि कई किसान फसल बर्बाद होते देख आत्महत्या तक की स्थिति में पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस संवेदनशील मुद्दे को भी बैठक में गंभीरता से उठाया है.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा:
-
रिम्स-2 परियोजना और उससे जुड़े विस्थापन
-
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था
-
नगर निगम चुनाव और पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण
-
JSSC CGL और JPSC की पारदर्शिता
-
SI भर्ती और उससे जुड़ी आंतरिक सुरक्षा चिंताएं

जायसवाल ने राज्य सरकार पर 'लैंड जिहाद', 'लव जिहाद' और अब 'वोट जिहाद' का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इन गतिविधियों को किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी. "देश की नागरिकता के प्रमाणों में वोटर कार्ड की अहम भूमिका है, और इसे कमजोर करना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है."
उन्होंने बिहार चुनाव आयोग का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह वहां छूटे नामों को जोड़ने के लिए एक महीने का समय दिया गया, उसी तरह यह प्रक्रिया पूरे देश में हर साल नियमित रूप से होनी चाहिए.
नवीन जायसवाल ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार अगर वास्तव में पिछड़ों की हितैषी है, तो सबसे पहले नगर निगम चुनावों में उन्हें 27% आरक्षण सुनिश्चित करे.
भाजपा ने संकेत दिया है कि आगामी विधानसभा सत्र में वह इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है.