शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पेंशनर संघर्ष मंच के बैनर तले आज विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पेंशनभोगी एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की.
पेंशनरों का आरोप है कि सेवानिवृत्त हुए चार से पांच वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन उन्हें अभी तक पूर्ण पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ नहीं मिले हैं. कई पेंशनरों की पेंशन अब तक शुरू तक नहीं हुई है, जिससे उनका जीवन संकट में है प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कुलपति को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे का समय निर्धारित करना चाहिए. जिसमें वह पेंशनरों की समस्याएं सुनें और समाधान करें. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करता, यह प्रदर्शन जारी रहेगा.पेंशनर संघर्ष मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा.