बिहारPosted at: मई 08, 2025 खून के रिश्ते पर पारिवारिक विवाद पड़ा भारी! अपने भाई को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
सोनू चौधरी/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मनिहारी थाना क्षेत्र के पागलबारी गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक चचेरे भाई ने दूसरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुकेश पर गोली चलाने का आरोप उसके चचेरे भाई रूपेश यादव उर्फ गुड्डू यादव पर लगा हैं. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में सुपौल यादव की भी संलिप्तता सामने आई है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार व थाना अध्यक्ष ने पहले अस्पताल पहुंचकर शव की पुष्टि की और फिर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई. क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लिहाजा एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं.