राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नालंदा जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के नवादा गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान कौशलेंद्र गोप (अधेड़) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, छोटे यादव के तिलक समारोह में नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अचानक हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कौशलेंद्र गोप और शुभम कुमार को गोली लग गई.
गोलीबारी की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. समारोह की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं. घटना की सूचना मिलते ही भागनबीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे समारोह में हर्ष फायरिंग की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय बन गई है और इस पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.