शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के गायनी वार्ड से एक बच्चा चोर को रंगे हाथों कुछ महिलाओं ने पकड़ लिया और जमकर उसकी धुलाई कर दी. यह शोर सुनते ही आसपास के और लोग जुड़ गए तभी इसकी सूचना बरारी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर बरारी की पुलिस आकर उसे बच्चा चोर को पकड़ लिया हैं. बच्चा चोर की पहचान मायागंज अस्पताल के ठीक पीछे मुसहरी के रहने वाले रंजीत मुसहर के रूप में हुई हैं. मायागंज अस्पताल से बच्चा चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं हैं.
यह घटना कई बार गायनी वार्ड से हो चुकी हैं. नवजात शिशु 1 मई को जन्म लिया था, इसके परिजन सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. उसकी नानी ने बताया कि मैं अपनी बेटी को बाथरूम लेकर गई थी इसी बीच बच्चा चोर चुपके से घुसा और हम लोग बेड नंबर 46 में थे. वहां से बच्चा को उठाया और भागने लगा तभी इस गायनी वार्ड के कुछ लोगों ने देखा और उसे पकड़ लिया भगवान का शुक्र है कि बच्चा मुझे वापस मिल गया वहीं पास के कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा की बिल्कुल व्यवस्था नहीं हैं. जब यह घटना हुई तो दूर-दूर तक कहीं भी गार्ड मौजूद नहीं थे. अगर गार्ड रहता तो शायद इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश बच्चा चोर नहीं करता. वही इस मामले को लेकर जी गार्ड की वहां पर ड्यूटी थी उसने साफ तौर पर कहा कि मैं पूरे अस्पताल का ठेका नहीं लेकर रखा हूं मुझे गेट पर रहने का आदेश हैं. मैं गेट पर ही रहूंगा अपने सामान जान माल की सुरक्षा आप लोग स्वयं करें. मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता और यह कह कर वहां से हट गया अब सवाल यह उठता है कि इतने बड़े मायागंज अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की भाषा अगर ऐसी हो तो इतना बड़ा अस्पताल किसके भरोसे चलेगा.
वही इस मामले को लेकर जब अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मुझे आप लोगों से ही मालूम हो रहा हैं. मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जान रहा हूं इस पर जल्द संज्ञान लेकर दोषियों पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी. तत्काल बरारी थाना पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंचकर बच्चा चोर को पूछताछ के लिए थाने ले गई हैं.