अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: यह खबर सासाराम से हैं. जहां करगहर थाना क्षेत्र के खरारी में स्थित शेरशाह अभियंत्रण कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है तथा सासाराम से बक्सर की ओर जाने वाली सड़क पर खरारी में आगजनी कर उसे जाम कर दिया हैं. बता दें कि आज इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र प्रिंस कुमार कॉलेज से संबंधित परीक्षा देने कैमूर जिला में बनाये गए परीक्षा केंद्र पर जा रहा था. इस दौरान बाइक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. जिससे कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हो गए. छात्रों का कहना है कि पहले होम सेंटर हुआ करता था. अब चुकी एक जिला के छात्रों को दूसरे जिला में परीक्षा देने के लिए भेजा जाता हैं.
हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को भी परिवहन की कोई सुविधा नहीं मिलती हैं. ऐसे में छात्र किसी तरह बस, ऑटो, बाइक आदि से परीक्षा देने जाते हैं. ऐसे में दुर्घटना के आशंका बनी रहती हैं. उत्तेजित छात्रों को समझने की कोशिश की जा रही हैं. करगहर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची हैं. उधर सड़क पर आगजनी कर देने से सासाराम से बक्सर की ओर जाने वाली सड़क जाम हो गई हैं. वही मौके पर सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसएलआर मनीष श्रीवास्तव कई थाना पुलिस बल मौजूद थे. कुछ देर के लिए बलपूर्वक छात्राओं को हटाया गया था लेकिन फिर दोबारा सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगे. बताते चले की दोनों छात्र कैमूर जिले की रहने वाले थे. मृतक छात्रा के पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया. वहीं दूसरा छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं.