झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सामाजिक विकास कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधि सम्मानित
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: रामगढ़ के टाउन हॉल के परिसर में नीति आयोग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य पोषण कृषि और सामाजिक विकास कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले पतरातु प्रखंड के चार मुखिया एवं एक पैक्स के व्यक्ति को सम्मानित किया गया. मालूम कि पतरातु प्रखंड को नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी प्रखंड घोषित किया है. इसके तहत पतरातु पंचायत के मुखिया गिरजेश कुमार, पालू पंचायत की मुखिया पानो देवी, हरिहरपुर की मुखिया गीता देवी, कणडेर पंचायत के मुखिया रविन्द्र करमाली सहित लबगा के मुखिया एवं पालू पैक्स के इंद्रजीत कुमार को रामगढ़ उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने पर क्षेत्र में हर्ष की माहौल है