प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में संचालित स्पॉन्सरशिप योजना को लेकर शुक्रवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम के निर्देशानुसार आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है जो अनाथ हैं या जिनके पिता का निधन हो चुका है. ऐसे बच्चों की शिक्षा को सुचारू और बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से उन्हें लगातार तीन वर्षों तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ एचआईवी से प्रभावित बच्चों, परित्यक्त बच्चों तथा तस्करी से बचे बच्चों को भी मिलेगा, जो वर्तमान में अपने रिश्तेदारों की देखरेख में जीवन यापन कर रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद बच्चा शिक्षा और सुरक्षा से वंचित न रहे.
कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने भी छात्रों और उपस्थित लोगों को योजना की जानकारी देते हुए अपील की कि वे ऐसे बच्चों को चिन्हित कर योजना से जोड़ने में मदद करें. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य शांतनु डे, सहायक प्राचार्य प्रिया डे, संतोष कुमार गुप्ता, फिरोज अहमद, शिवांगी मेहरा, रानी सिंह, नेहा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम ने बच्चों और अभिभावकों में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता की भावना को सशक्त किया.