संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला बल के पुलिस जवान अजय चंद्र पांडे (36) का 25 अगस्त, 2025 को निधन हो गया. वे बभंडी, चैनपुर के निवासी थे. यह दुर्घटना 17 अगस्त, 2025 को शाम 5 बजे हुई, जब वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपने कमरे की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक चारपहिया वाहन की टक्कर से उनकी दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. दुर्भाग्यवश, 25 अगस्त की सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
अजय चंद्र पांडे अपने पीछे अपने बूढ़े पिता, पत्नी, एक भाई और दो छोटे बच्चों (एक बेटा और एक बेटी, जिनकी उम्र क्रमशः 4 और 6 साल है) को छोड़ गए हैं. वे मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे, और उनकी मृत्यु से पूरा पलामू पुलिस विभाग शोक में हैं.
आज सुबह 7 बजे पुलिस केंद्र पलामू में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर मणि भूषण, एसडीपीओ बिश्रामपुर आलोक टूटी, और कई अन्य अधिकारी, जवान और ग्रामीण उपस्थित थे. पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने उनके गांव जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद, सभी सदस्य शाहपुर के बालाघाट में उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.