संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को पलामू पहुंचीं, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ संचालक स्व. ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया.
श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के पास राज्य के विकास की कोई ठोस सोच या विज़न नहीं है, जिसका परिणाम है कि जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.
उन्होंने रांची में कल हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी विधायक चंपई सोरेन को लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने पर हाउस अरेस्ट किया जाना सरकार की नाकामी और डर का प्रमाण है.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा आज गांवों में रैयती ज़मीन की जबरन अधिग्रहण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. किसान अपनी जमीन देना नहीं चाहते, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने के बजाय दबाव बना रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जल-जंगल-ज़मीन की बात करने वाली सरकार किसानों की जमीन छीनने पर तुली है. जबकि राज्य में बड़ी मात्रा में बंजर भूमि पड़ी है, जिस पर विकास कार्य किए जा सकते हैं. लेकिन सरकार ग्रामीणों की वास्तविक समस्या सुनने से कतरा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की आवाज दबाना और विपक्षी नेताओं को घर में नजरबंद करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ चुकी है और अब डर के कारण विपक्षी नेताओं की आवाज को भी दबा रही है.
यह भी पढ़ें: पर्युषण पर्व 2025: आत्मशुद्धि और तप साधना का महापर्व 28 अगस्त से शुरू