Wednesday, Aug 27 2025 | Time 00:43 Hrs(IST)
झारखंड


बाल श्रम पर नियंत्रण के लिए पलामू समाहरणालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

समस्या से निबटने और ठोस समाधान के लिए की गयी गहन चर्चा
बाल श्रम पर नियंत्रण के लिए पलामू समाहरणालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत





पलामू/डेस्क:  झारखंड सरकार बाल श्रम को समाप्त करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है. इसी क्रम में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के मार्गदर्शन में, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में पलामू जिला समाहरणालय भवन में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम उन्मूलन राज्य कार्य योजना 2025-2030 को जिलों के अनुभवों और जमीनी हकीकत के आधार पर और अधिक व्यावहारिक एवं प्रभावी बनाना है. कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आए अधिकारी, विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि,  स्वयंसेवी संस्थाओं और बाल अधिकारों से जुड़े विशेषज्ञों सहित 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यशाला में बाल श्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं, उनके कारणों और ठोस समाधान पर गहन चर्चा हुई.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  पलामू की उपायुक्त श्रीमती समीरा एस ने कहा कि सरकार बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में कई अनोखी पहल कर रही है इसके लिए पलायन परिवार को यहीं पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने या अगर वे बाहर जा भी रहे हैं तो उनके लिए कई प्रकार के योजनाओं का लाभ उन्हें मिल पाए इसके लिए पोर्टल पर पंजीयन करा कर उन्हें लाभ हेतु प्रेरित किया जा रहा है.उसी कड़ी में यह कार्ययोजना बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में बेहद कारगर साबित होगी, क्योंकि इसमें हर जिले के अधिकारियों और विशेषज्ञों की राय ली जा रही है. उन्होंने कहा, कि इस कार्य योजना में जमीनी स्तर पर कमियों को समझने का प्रयास हो रहा है और इस दिशा में आप सभी के बहुमूल्य सुझाव बेहद महत्वपूर्ण हैं. श्रीमती समीरा एस ने बाल कल्याण संघ की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था बाल श्रम और बाल अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ मिलकर सराहनीय कार्य कर रही है.

 

मेदिनीनगर सदर एसडीओ सुश्री सुलोचना मीणा ने कहा कि बाल श्रम को खत्म करना झारखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित माहौल और शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए प्रशासन, पुलिस, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक संस्थाओं और सभी संबंधित एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि जिला प्रशासन इस विषय पर पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है और सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर इस योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

बाल कल्याण संघ के संस्थापक एवं ATSEC इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि “बाल श्रम को समाप्त करने के लिए केवल कानून और नीतियां काफी नहीं हैं. इसके लिए समुदाय को जागरूक करना, परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ना और बच्चों को पढ़ाई से जोड़ना बेहद जरूरी है. यह योजना केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर स्तर पर जवाबदेही तय करने का ठोस माध्यम बनेगी. हमारा लक्ष्य है कि झारखंड का हर बच्चा सुरक्षित वातावरण में पढ़े और सम्मानजनक जीवन जी सके. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए गंभीर और ठोस पहल कर रही है.मिश्रा ने बताया कि 26 जून को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह सुझाव सामने आया था कि योजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी जिलों के पदाधिकारियों और विशेषज्ञों की राय ली जानी चाहिए. उसी निर्णय के तहत अब पूरे झारखंड में प्रमंडल स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.

 

उन्होंने झारखंड सरकार की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी.कार्यक्रम की शुरुआत श्रम अधीक्षक पुनीत कुमार मिंज  के स्वागत भाषण से हुई. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाल श्रम उन्मूलन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी का परिणाम है कि झारखंड में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रवासी परिवारों को पंचायत और प्रज्ञा केंद्रों पर पंजीकरण कराने के बाद रोजगार के लिए बाहर जाने पर सरकार हर कदम पर उनका साथ दे रही है. विभिन्न परिस्थितियों में ऐसे परिवारों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें. इसी तरह बाल श्रम उन्मूलन के लिए भी सरकार कई स्तरों पर कार्य कर रही है. नियमित निरीक्षण और रेस्क्यू अभियान के माध्यम से बाल श्रमिक बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल सरकारी दायित्व नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों की साझा जिम्मेदारी है कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले और उन्हें बाल श्रम से मुक्त वातावरण प्राप्त हो. कार्यक्रम में  सभी जिलों से आय हुए पदाधिकारियों से FGD के माध्यम से  सुझाव प्राप्त किए गए और इनके सुझाव को राज्य कार्य योजना में शामिल किया जाएगा.कार्यक्रम में जिले के AC श्री कुंदन कुमार डीएसपी यशोधरा सहित कई लोगों ने भी अपनी महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

 


 
अधिक खबरें
नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 अब शिबू सोरेन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SSIMS) के नाम से जाना जाएगा: डॉ इरफान अंसारी
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 9:53 PM

झारखंड के स्वास्थ्य, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज विधानसभा में ऐतिहासिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल अब झारखंड के महानायक, गरीबों और वंचितों की आवाज़ रहे शिबू सोरेन के नाम पर स्थापित होगा. इस संस्थान का नाम होगा – "शिबू सोरेन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SSIMS)".

22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए मुन्ना वर्णवाल को 15 साल की सजा, लगाया गया 1 लाख रुपए का जुर्माना
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 9:08 PM

22 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए दोषी मुन्ना वर्णवाल को 15 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर 1 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. वहीं मामले में ट्रायल फेस कर रहे दो आरोपी जितेन्द्र सिंह और हरेंद्र सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. अपर न्यायायुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने ये फैसला सु

लव स्टोरी का हाईवोल्टेज ड्रामा: हाई टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ी युवती, 2-3 घंटे तक जमकर हुआ बवाल
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 7:46 PM

मंगलवार को शहर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती हाई टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि प्रेम में धोखा खाने के बाद युवती ने यह खतरनाक कदम उठाया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घंटों चले इस घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ की उच्च स्तरीय बैठक
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 7:13 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में कोयला खनन गतिविधियों, पर्यावरणीय संतुलन, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के हितों, खनन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की भागीदारी, रोजगार सृजन, पर्यावरणीय संतुलन तथा राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा.

चलाया गया ऑपरेशन रेड हंट, दशकों से फरार आरोपी हुए गिरफ्तार
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 7:03 PM

एसपी एम अर्शी के द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन रेड हंट की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगभग चार दशक से फरार आरोपी को भी इस ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दसों लाल वारंटी में सभी लगभग दशको से फरार चल रहे थे. सभी फरार वारंटियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी है. जानकारी के अनुसार कई आरोपी तो अपनी पहचान छुपा कर रह रहे थे.