विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक का प्रभार सोमवार को वरीय चिकित्सक डॉ. एस.के. रवि ने ग्रहण किया. तत्कालीन स्वास्थ्य उपाधीक्षक विनेश राम से डॉ. एस.के. रवि ने प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण करने के पूर्व तत्कालीन उपाधीक्षक विनेश राम समेत चिकित्सक व कर्मियों ने डॉ. एस.के. रवि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. चिकित्सको व कर्मियों ने कहा कि हुसैनाबाद में पहले भी डॉ. एस.के. रवि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक की जवाबदेही बखूबी निभा चुके है. इस मौके पर नवपदस्थापित स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. एस.के. रवि ने कहा कि हुसैनाबाद क्षेत्र का चप्पा चप्पा वह जानते हैं. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से भी वह वाकिफ हैं. अनुमंडलीय अस्पताल समेत पीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्रो में जो संसाधन उपलब्ध हैं, उसमे बेहतर सेवा देने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी चिकित्सक या कर्मी के द्वारा लापरवाही की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने आम लोगों से चिकित्सक व कर्मियों को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चिकित्सक व कर्मी भी इंसान हैं, यह बात भी समझने की जरूरत है. उन्होंने क्षेत्र में चल रहे क्लीनिकों को मानक के मुताबिक चलाने की हिदायत संचालकों को दिया है. उन्होंने कहा कि मानक के मुताबिक व्यवस्था नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डॉ. विनेश कुमार, डॉ. विकास कुमार गुप्ता, डॉ. शशि भूषण, डॉ. आरिफ नैयर, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. प्रसिद नारायण सिंह, प्रेम मणि सुधांशु प्रखण्ड लेखा प्रबंधक, विभूति कुमार गुप्ता प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, अशोक कुमार एमपीडब्ल्यू आदि उपस्थित थे.