संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने शुक्रवार को नगर ऊंटारी में गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनूठी मिसाल पेश की, जो लोगों के दिलों में बस गई. अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने सिर्फ कानून-व्यवस्था का जायजा नहीं लिया, बल्कि सामाजिक सौहार्द का एक मजबूत संदेश भी दिया.
डीआईजी ने सबसे पहले स्थानीय मस्जिद में मागरिब (संध्या) की नमाज़ अदा कर अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की. इसके बाद, उन्होंने नगर के प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर का रुख किया. मंदिर में उन्होंने पूरी आस्था के साथ पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.
इस मौके पर डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि समाज में शांति और एकता तभी कायम रह सकती है, जब हम सभी धर्मों का सम्मान करें. मंदिर परिसर में उन्होंने पुजारी से मंदिर के गौरवशाली इतिहास और धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस पवित्र स्थान में कदम रखते ही उन्हें अद्भुत शांति और आध्यात्मिक सुकून का अनुभव हुआ. डीआईजी का यह सौहार्दपूर्ण कदम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. उनकी इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत और सद्भाव को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है.