संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: श्रावण मास के पावन अवसर पर पलामू में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा . स्थानीय जेलहाता ठाकुर बाड़ी मंदिर से आज भगवान भोलेनाथ की एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा का शुभारंभ कोयल नदी के तट से हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरा. कलश लेकर ये श्रद्धालु वापस मंदिर की ओर चल पड़े. इस यात्रा में सिर्फ शिव भक्त ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं और बहनें भी शामिल थीं, जिनके हाथों में कलश था.
यात्रा के दौरान पूरा इलाका "भगवान भोलेनाथ की जय" और "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा. कलश यात्रा का नेतृत्व मेदिनीनगर नगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) कर रहे थे. उन्होंने भी भक्तों के साथ मिलकर भगवान शिव की आराधना की. यात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद, सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान से जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना के बाद यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.