संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के सीएमटीसी चियांकी में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों के द्वारा हस्त निर्मित राखी बिक्री केंद्र सह पर्यावरण प्रकृति संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया.इस दौरान उन्होंने सभी को प्रकृति की रक्षा करने संबंधी संकल्प भी दिलाया साथ ही पौधरोपण भी किया. सखी मंडल के द्वारा पिछले तीन वर्षों से छोटे स्तर पर राखी निर्माण किया जा रहा था,लेकिन इस वर्ष वृहद रूप में राखी तैयार किया गया है.
हस्त निर्मित राखी बनाये जाने का यह कार्य लेस्लीगंज,पड़वा,नवा बाजार और छतरपुर में सखी मंडल के द्वारा किया जा रहा है.यहां मोती,जरी, गोटी,रेशम,रुद्राक्ष सहित अन्य सामग्री से निर्माण किया जा रहा है.अब तक लगभग 20 हजार राखी निर्माण हो चुका है जिसे जिले के सभी प्रखंड के पलाश मार्ट और सखी मंडल की दुकान में उपलब्ध कराया जायेगा जहां से बिक्री किया जायेगा.इसके अलावे IDBI बैंक के द्वारा पार्वती,गुलाब,शिव,सरस्वती,मौसम और जय मां संतोषी सखी मंडल को तृतीय लिंकेज के रूप में 6 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है.ऐसे में यह बड़ी अच्छी पहल है.जब भी कोई कार्य व्यक्ति के बजाय ग्रुप द्वारा किया जाता है तो उस कार्य की गुणवत्ता बेहतर होती है.
आगामी दिनों में यह कार्य बड़े स्तर पर किया जायेगा : उपायुक्त
उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि स्थानीय दीदियों द्वारा राखी बनाया जा रहा है.यह देख कर हर्ष होता है. हमारी दीदियों के हाथों में हुनर है यह गर्व का विषय है.अभी तीनों प्रखंडों में राखी का निर्माण कराया जा रहा है जिसे आने वाले दिनों में आगे बढ़ाया जायेगा.उन्होंने कहा कि पर्यावरण रक्षा पर आधारित राखी बनायी गयी है,यह एक अच्छा संदेश है जो सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा.
पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में नवल किशोर राजू का अहम योगदान रहा.इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे सदर बीडीओ,IDBI महाप्रबंधक ऋषि गुप्ता,उप प्रबंधक अनुज कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता सी केरकेट्टा,मिथिलेश कुमारअख्तर अंसारी,संदीप मिश्रा,बीपीएम पिंकी कुमारी,अविनाश कुमार, सुनील कुमार,प्रभात पांडे सहित बड़ी संख्या में मंडल की दीदियां उपस्थित रहीं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से सम्मानित हुए गांडेय के सुमन सौरभ, गांव मंडरो में खुशी की लहर