संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन को झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन से आधिकारिक मान्यता मिल गई है. 31 जुलाई को जारी अफिलिएशन सर्टिफिकेट के अनुसार, पलामू एसोसिएशन वर्ष 2025-26 के लिए झारखंड राज्य संघ से संबद्ध रहेगा. यह एसोसिएशन श्री अविनाश देव की अध्यक्षता में और सुमित वर्मन के सचिवीय कार्यकाल में संचालित होगा.
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा जारी प्रमाण पत्र में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि पलामू राइफल शूटिंग एसोसिएशन “एयर वेपन” प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत है और इसकी संबद्धता 31 मार्च 2026 तक वैध रहेगी.
आज संत मरियम स्कूल, नवाटोली, डाल्टनगंज में एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री अविनाश देव ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पलामू राइफल संघ से जुड़ने के इच्छुक नए सदस्यों के लिए एक सदस्यता फॉर्म तैयार किया जा रहा है. यह फॉर्म संत मरियम आवासीय विद्यालय में उपलब्ध रहेगा.
अविनाश देव ने बताया कि जो भी इच्छुक खिलाड़ी पलामू राइफल संघ से सदस्यता लेना चाहते हैं वे संत मरियम स्कूल से सदस्यता फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरकर जमा करें. साथ ही, जो भी व्यक्ति या संस्था पलामू राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अंतर्गत कोई क्लब स्थापित करना चाहते हैं, वे भी इस फॉर्म के माध्यम से आवेदन करें. जिला राइफल संघ उन्हें पूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. इस प्रकार पलामू जिले में राइफल शूटिंग को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.