न्यूज़11 भारत्त
रांची/डेस्क: अब भारत पूरी दुनिया को पाकिस्तान की झूठ की फैक्ट्री का सच बताएगा. आतंकवाद को पनाह देने वाले मुल्क के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर दस्तक देने को तैयार हैं. इसके तहत आज यानी 21 मई को दो बड़े सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. एक ओर जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में डेलिगेशन सुबह 11:40 बजे जापान के लिए उड़ान भरेगा तो वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में दूसरा दल रात 9 बजे यूएई रवाना होगा. इसके बाद ये टीमें विभिन्न देशों में जाकर भारत के स्टैंड को मजबूती से रखेंगी.
भारत देगा ठोस सबूत, उजागर करेगा पाकिस्तान का असली चेहरा
इन प्रतिनिधिमंडलों का मकसद साफ है- दुनिया को बताना कि भारत अब आतंकवाद पर चुप नहीं बैठेगा. श्रीकांत शिंदे ने साफ कहा- हम न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के ठोस सबूत पेश करेंगे." वहीं संजय झा ने कहा- "भारत ने तय कर लिया है कि अब बहुत हो गया."
पहला डेलिगेशन आज UAE के लिए रवाना
यूएई के लिए रवाना हो रहे प्रतिनिधिमंडल में शामिल है:
- बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज
- बीजेपी सांसद अतुल गर्ग
- बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा
- पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया
- IUML सांसद ईटी मोहम्मद बसीर
- बीजद सांसद सस्मित पात्रा
- पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय
ये डेलिगेशन इसके बाद कांगो (24 मई), सियरा लियोन (28 मई) और लाइबेरिया (31 मई) का दौरा करेगा.
7 टीमों का एक मिशन- दुनिया को बताना भारत का पक्ष
भारत ने 7 सर्वदलीय डेलिगेशन बनाए है जो अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ ईस्ट एशिया में जाकर भारत कि न्यू नॉर्मल नीति कि जानकारी देंगे. इसके नेतृत्व करेंगे:
- बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद
- बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा
- जदयू सांसद संजय झा
- कांग्रेस सांसद शशि थरूर
- डीएमके सांसद कनिमोझी
- एनसीपी (शरद पवार)
- सांसद सुप्रिया सुले
- शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे
प्रतिनिधिमंडल 3 और 6 की डिटेल:
प्रतिनिधिमंडल 3: जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में यह दल 22 मई को जापान, 24 मई को दक्षिण कोरिया, 27 मई को सिंगापुर, 28 मई को इंडोनेशिया और 31 मई को मलेशिया जाएगा. इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रदान बरुआ, डॉ. हेमांग जोशी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं.
प्रतिनिधिमंडल 6: डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में यह दल 22 मई को रूस, 25 मई को स्लोवेनिया, 27 मई को ग्रीस, 29 मई को लातविया और 31 मई को स्पेन जाएगा. इसमें समाजवादी पार्टी के राजीव राय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद, बीजेपी के कैप्टन बृजेश चौटा, राजद के प्रेमचंद गुप्ता, आप सांसद अशोक कुमार मित्तल और राजनयिक मंजीव पुरी व जावेद अशरफ शामिल हैं.