न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचाते हुए बीएसएनएल ने ऐसा धमाकेदार ऑफर पेश किया है जिसने जियो और एयरटेल की चिंता बढ़ा दी हैं. सिर्फ 299 रुपये में अब बीएसएनएल ग्राहक न सिर्फ दोगुना डेटा बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का फायदा भी उठा पाएंगे. पुराने दाम पर डबल फायदा देने वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो महंगे रिचार्ज से परेशान होकर सस्ते और दमदार विकल्प ढूंढ रहे हैं.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया हैं. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल के लगातार बढ़ते रिचार्ज रेट्स से परेशान ग्राहकों के लिए बीएसएनएल अब बेहद किफायती विकल्प लेकर आया हैं. कंपनी ने अपने 299 रुपये वाले प्लान को नए अंदाज में पेश किया हैं. खास बात यह है कि इसमें कीमत वही रखी गई है लेकिन मिलने वाले फायदे अब पहले से दोगुने कर दिए गए हैं.
299 रुपये में अब डबल डेटा
बीएसएनएल ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि 299 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता था. यानी अब ग्राहकों को महीनेभर में 90 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा. यह बदलाव बीएसएनएल की उस रणनीति को दर्शाता है जिसमें वह कम खर्च में ज्यादा लाभ देने की कोशिश कर रहा हैं.
पूरे 30 दिन की वैधता
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी 30 दिन की वैधता हैं. जबकि कई प्राइवेट कंपनियों के प्लान 28 दिन के लिए होते है, बीएसएनएल 30 दिन की स्पष्ट अवधि प्रदान करता हैं. इसका सीधा फायदा यह है कि ग्राहकों को महीने में बार-बार रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ती.
अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस
डबल डेटा के साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती हैं. यानी यह प्लान सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि कॉलिंग और मैसेजिंग के मामले में भी ग्राहकों की जरूरतें पूरी करता हैं. फिलहाल 299 रुपये में इस तरह का पैक जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां नहीं दे पा रही हैं.
कम बजट वालों के लिए 199 रुपये का प्लान
अगर किसी यूजर को 299 रुपये वाला पैक महंगा लगता है तो उसके लिए बीएसएनएल का 199 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध हैं. यह भी 30 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती हैं. 200 रुपये से कम कीमत में इस तरह का पैक फिलहाल किसी प्राइवेट कंपनी के पास उपलब्ध नहीं हैं.
जियो-एयरटेल के लिए बड़ी चुनौती
बीएसएनएल का यह कदम प्राइवेट कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं. पिछले साल जब से जियो और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से बड़ी संख्या में ग्राहक सस्ते विकल्प की तलाश में हैं. बीएसएनएल अब उन्हीं ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने और लंबे समय तक रोकने की रणनीति पर काम कर रहा हैं.