Tuesday, Jun 17 2025 | Time 03:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू, BSF ने किये ये बदलाव

अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू, BSF ने किये ये बदलाव

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए थे. इन फैसलों में एक था अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी पर रोक लगाना. अब दोनों देशों के बीच जब तनाव कम हो रहा है तो एक बार फिर बड़ा फैसला लिया गया है. अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी को दुबारा से शुरू किया गया है लेकिन, इसके नियमों में BSF ने कुछ बदलाव किये हैं. 

 

नए बदलाव यह किये गए है कि अब ना तो अटारी बॉर्डर का गेट खुलेगा और ना ही दोनों देशो के कमांडर हाथ मिलाएंगे. जानकारी के लिए बता दे कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से यह बॉर्डर बंद कर दी गई थी.

 

रिट्रीट सेरेमनी देश की सीमा सुरक्षा का प्रतीकात्मक प्रदर्शन है 

इस फैसले के बारे में जानकारी दी गई कि, अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देश की सीमा सुरक्षा का प्रतीकात्मक प्रदर्शन है, जिसमें ध्वज उतारने की ड्रिल का विशेष महत्व है. इस पारंपरिक प्रदर्शनी को देखने के लिए जनता का उत्साह उमड़ जाता हैं. यह सेरेमनी देशवासियों में सेना बलों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की भावना को बढाता है और इससे देशवासियों में देश के प्रति गर्व और देश सेवा के लिए नई उर्जा का संचार होता हैं.   

 

रिट्रीट सेरेमनी में नए बदलाव

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब इस ड्रिल में आवश्यक सुरक्षा उपायों को देखते हुए यह बदलाव किये गए हैं. हमले के पहले सीमा के गेट खुलते थे और परेड का स्वरूप जॉइंट ड्रिल हुआ करता था. अब, परेड के दौरान गेट बंद रहेंगे और ड्रिल की प्रक्रिया में से हैंडशेक को हटाया गया हैं. यानि की परेड के दौरान अब हैंडशेक नहीं होगा. साथ ही, किसी भी अवसर पर मिठाई या उपहारों का आदान-प्रदान भी नहीं होगा. 

 

जनता के लिए शुरू किया गया रिट्रीट सेरेमनी 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, दर्सकों के लिए इस प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया था. फ़िलहाल, अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और सुरक्षा बल का यह कार्यक्रम दोबारा जनता के लिए शुरू कर दिया गया है, ताकि देशभक्ति के इस अद्भुत प्रदर्शन के माध्यम से सेना बल और जनता के बीच जुडाव और मजबूत हो एवं सीमा की सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढे.

 


अधिक खबरें
अब तेजी से कीजिये UPI से लेनदेन, NPCI के दिशा-निर्देश के बाद ऑनलाइन पेमेंट हुआ Fast
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:38 PM

अगर आपने आज यानी सोमवार को अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट किया है तो क्या आपने कुछ फर्क महसूस किया? आज आपके ऑनलाइन पेमेंट में फर्क महसूस हुआ होगा. ऐसा इसलिए कि आज से आप जब भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के सहारे कोई भी पेमेंट करेंगे तो उसमें पिछले दिनों की तुलना में आधा समय ही लगेगा. जी हां. आपने सही पढ़ा.

अंडमान में इतना मिला तेल, भारत करेगा दुनिया पर राज, 5 गुणा GDP भी बढ़ जायेगी!
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:08 PM

हाल में भारत के लिए आयी खुशखबरी की खुमारी अभी टूटी भी नहीं है कि उससे भी बड़ी खबर ने भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. खुशखबरी यह थी भारत ने जापान को पीछो छोड़कर विश्व अर्थव्यवस्था में चौथा स्थान बना लिया है. अब आयी खबर उससे भी बड़ी है. बड़ी खबर यह है कि अंडमान सागर में तेल का विशाल भंडार मिला है. अगर थोड़ा सा पीछे

साइप्रस दौरा यानी 'एक तीरे से कई निशाने', तुर्किए-पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक चाल चल गये पीएम मोदी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:19 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों साइप्रस समेत तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले पड़ाव में वह साइप्रस पहुंचे हैं. जहां गर्मजोशी के साथ उनका वहां स्वागत किया गया है. इनके इस दौरे पर साइप्रस ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया है.

Sanjay Bhandari Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को दोबारा भेजा समन, 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:01 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है. यह समन उन्हें संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है. ईडी ने वाड्रा को 17 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

पिछले 24 घंटों में 11 मौतों से स्वास्थ्य विभाग के माथे से आया पसीना, हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 3:23 PM

भीषण गर्मी में कोरोना केस का बढ़ना जारी है. न सिर्फ कोरोना केस बढ़ रहे हैं, बल्कि इनसे होने वाली मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. इन मौतों के बीच मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने अपने