न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान भारतीय सिस्टम पर हमला कर रहा है. महारास्ट्र साइबर ने जानकारी दी है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारतीय वेबसाईंटस पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले किए गए है, पाकिस्तान समेत कई देशों के हैकिंग गैंग की तरफ से यह अटैक देखने को मिला है.
कुछ दिनों पहले पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ था उसके बाद से लोगो में काफी दहशत है. पाकिस्तान शांत होने का नाम ही नही ले रहा, भारत को परेशान करने के नए - नए तरीके पाकिस्तान अपना रहा है. अब भारत के वेबसाइट को पाकिस्तान हैक करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, तेज हवाओ के साथ भारी बारिश
साइबर युद्ध होने की संभावना
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि साइबर अपराध जांच शाखा महाराष्ट्र साइबर ने जांच में पाया है कि कश्मीर में 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद से साइबर हमलो में वृद्धि आई है.
महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने बताया कि इंडियन वेबसाइट्स और पोर्टल्स को निशाना बनाया जा रहा है और ये हमले पाकिस्तान, मध्य पूर्व, इंडोनेशिया और मोरक्को से किए जा रहे थे. साथ ही उनका यह भी कहना है कि आने वाले वक़्त में साइबर युद्ध हो सकता है. महाराष्ट्र साइबर ने साइबर हमलो को और पाकिस्तान के इस नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है. नोडेल कार्यालय के द्वारा सभी विभागों के लिए निर्देश दिया गया है, कहा गया है कि अपने साइबर वेबसाइट्स और पोर्टल्स को मजबूत कर ले और साइबर युद्ध के लिए तैयार रहे.