न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आईएमडी ने उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई शहरों में अगले कुछ घंटो में तेज बारिश, आंधी - तूफान और व्रजपात गिरने की आशंका जताई हैं. खाश तौर पर उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीशगढ़, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे शहरों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है.
दिल्ली में मौसम का हाल
आज, शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओ के साथ भारी बारिश हुई, हालांकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई हैं. जिसकी वजह से शहर के तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिससे मौसम कूल-कूल हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को रेड अलर्ट जारी किया है. और मौसम विभाग के हिसाब से आने वाले दो घंटे में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से बारिश हो सकती है, इसके साथ ही तेज हवाओं और व्रजपात के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है, जिससे अगले कुछ दिनों तक गर्मी से सहत बनी रहेगी, साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा.
उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में व्रजपात गिरने और तेज बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी भारत के बहुत से हिस्सों में आने वाले दो घंटो में आंधी-तूफान, व्रजपात गिरने और तेज बारिश होने की आशंका है. ओडिशा में कंघमल, कालाहांडी और रायगढ़ जिलों में दो घंटो में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाए चलने की आशंका है, साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.
IMD ने दी चेतावनी
आईएमडी ने चेतवानी दी है कि तेज हवाओ के चलने से कच्चे मकान, पेड़ो, और फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है. विभान ने लोगो को चेतावनी दी है कि वे पक्के मकानों में शरण ले. साथ ही, बिजली के खम्बों, पेड़ो और खुले में निकलने से बचे. किसानो को भी उनके कृषि कार्य को वर्तमान के लिए रोकने को कहा गया है.