न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट कर कहा है कि भारत ने कायराना हमला किया हैं. भारत ने ये युद्ध थोपा है पाकिस्तान पर अब पाकिस्तान के पास भी पूरा अधिकार है कि पाकिस्तान इस हमले का जवाब दे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने दुश्मन से कैसे निपटना है अच्छी तरह से जानती हैं. हम कभी भी पाकिस्तान के दुश्मनों का इरादा सफल नही होने देगे.
एस. जयशंकर ने की सराहना
एयरस्ट्राइक के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सराहना करते हुए कहा कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनियां में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए.
कांग्रेस सरकार के साथ है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक पर भारतीय सेना को बधाई दी और कहा की कांग्रेस पहलगाम हमले के बाद से ही आतंकवाद के खिलाफ, सशस्त्र बलों और सरकार के साथ है.
कुछ होने की थी आसंका: डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति ने एयरस्ट्राइक हमले के बाद कहा की "उन्हें पहले से ही कुछ होने की आशंका थी, और साथ ही यह भी कहा कि ये सब बहुत जल्द खत्म भी हो जायेगा." एक प्रेस कांफ्रेंस में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा" हमने अभी एयरस्ट्राइक के बारे में सुना जब हम ऑफिस में आ रहे थे. उन्होंने यह भी कहा की उन्हें अंदाजा था थोडा बहुत अतीत को देखकर.