न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच चुका हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बात हालात और भी गंभीर हो गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने शुक्रवार देर शाम 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है, जिनका निशाना बने पाकिस्तान के 4 बड़े एयरबेस - रावलपिंडी, मुरीद, चकवाल, शोरकोट और नूर खान. हालांकि भारत की ओर से अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन पाकिस्तान ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक कदम बताया हैं.
ड्रोन से लेकर मिसाइल तक पहुंचा मामला
गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों में ड्रोन अटैक की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान ने फिर यही हरकत दोहराई, जिसके जवाब में भारत की ओर से मिसाइल दागे जाने की खबरें सामने आई. पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ISPR के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इस स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है और दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी हैं.
पाकिस्तान ने यह आरोप लगाया है कि भारत की ओर से 4 एयरबेस पर हमला किया गया हैं. रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर में कई जोरदार धमाकों की खबर है, जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसके अलावा पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस के पास विस्फोट हुआ हैं. साथ ही पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस के पास धमाका हुआ हैं. चकवाल में मुरीद बेस के पास भी धमाके की खबर हैं.