Sunday, Aug 10 2025 | Time 07:11 Hrs(IST)
  • रांची: जेल से छूटा, फिर भी खत्म नहीं हुआ दर्द छेड़खानी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान
झारखंड


वनांचल महाविद्यालय में तुलसी प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

रामचरितमानस के काव्यत्व और उसके उपजीब्य काव्य पर चर्चा
वनांचल महाविद्यालय में तुलसी प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

चतरा/डेस्क: टंडवा स्थित वनांचल महाविद्यालय में तुलसी दास की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. एनएसएस द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में क्रमशः रूपा कुमारी ने तुलसी के काव्य में दलित चेतना, प्रतिमा कुमारी ने मानस में भ्रातृ-प्रेम, शैली प्रभा ने तुलसी की जीवनी, सुधा कुमारी ने जनमानस में नारी का महत्व विषय पर अपना-अपना आलेख पाठ किया. इन्हें महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से रामचरितमानस, हनुमान बाहुक एवं हनुमान चालीसा देकर पुरष्कृत किया गया. हिंदी विभाग के अध्यापक एवं एनएसएस के पीओ डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने तुलसी की प्रासंगिकता का वर्णन करते हुए तुलसीदास को महान समन्वयवादी बताया. उन्होंने तुलसी साहित्य में सामंत-विरोधी प्रसंगों का भी जिक्र किया. प्रो. नवल किशोर प्रसाद ने तुलसी के जीवन-दर्शन पर चर्चा की. डॉ. अनिल कुमार ने तुलसी की परेशानी, गरीबी के बावजूद भक्ति की प्रगाढ़ता पर वर्णन किया. उन्होंने आगे कहा कि उतनी विपन्नता, परेशानी और जीवन के अंत काल में दारुण बाहू की पीड़ा के बाद भी उन्हें अपने आराध्य से कोई शिकायत नहीं थी. प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अंसार उल हक ने भी तुलसी की मयार्दावादी विचारों पर मानस के पद्म पढ़कर प्रस्तुत की. प्रो. बिगुल प्रसाद ने कहा कि तुलसी का अवतरण ऐसे समय में हुआ, जब भारत में भाषागत एवं सांस्कृतिक संक्रमण चरम पर था. उन्होंने मानस की रचना कर विश्रृंखलित होती हुई सनातन संस्कृति को बचाया. बोल-चाल की भाषा ठेठ अवधी में रामचरितमानस लिखकर लोगों को अपने धर्म की विशेषता से अवगत कराया. प्रो. मनोहर चौबे ने रामचरितमानस के काव्यत्व और उसके उपजीव्य काव्य पर चर्चा की. डॉ. संजय नारायण दास ने तुलसीदास को महान भक्त, महान कवि, प्रगतिशील साहित्यकार, महान देशभक्त एवं महान समन्वयवादी बताया. अंत में महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव अक्षयवट पांडेय ने तुलसीदास की अमर रचना के संदर्भ में बताया कि तुलसी वर्ण-भेद एवं छुआ-छूत के प्रबल विरोधी थे. उन्हें निषाद, भीलनी माता शबरी, केवट के साथ-साथ मानवेतर प्रणियों, जैसे गिद्ध, बानर, भालू आदि से अपार श्रद्धा और प्रेम था. संगोष्ठी में डॉ. सरोज कुमार तिवारी, प्रो. मनोज कुमार सिन्हां, प्रो. मनोज कुमार पांडेय, प्रो. प्रतिमा शरण, प्रफुल्ल कुमार पांडेय, छोटन राम, विजय राम, युगेश्वर रजक, नीलम कुमारी, बालकृष्ण आदि के साथ छात्र एवं छात्राएं उपस्थिति थे.

यह भी पढ़ें: मानुषमुड़िया श्रीश्री निगमानंद आश्रम में रक्षाबंधन के मौके पर उत्सव आयोजित

अधिक खबरें
खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर

सरना समिति ने बहरागोड़ा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया, शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 6:50 AM

नेताजी सुभाष शिशु उद्यान बहरागोड़ा में सारना समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गया.इस दौरान समिति सह आदिवासी समाज के सैकड़ो लोगो शामिल हुए. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा उत्तोलन कर किया गया.इस दौरान तमाम बीर शहिद को नमन किया गया .मंच का संचालन समिति के अध्यक्ष