नितम राज/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर्यटक स्थल जो पूरे देश के लोग यहां पर्यटक घूमने आते हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें दर्जनों पर्यटक मारे गए थे. जिसमें सेना के एक अधिकारी नव परिणय सूत्र में बंधे थे अपनी दंपति के साथ घूमने गए थे. जिसमें सेना को अधिकारी को बेरहमी से आतंकवादी ने मौत के घाट उतारा था. इस घटना से पूरे भारत देश वासियों में खून खोल रहा था. आतंकवादि हमले का बदला लेने के देश के नागरिक सरकार और विपक्ष एक जुट होकर सरकार को समर्थन देकर बदला लेने के लिए साथ दिया था तब भारत सरकार ने बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. ऑपरेशन 6 और 7 मई को चलाया गया था. जिसका नेतृत्व भारत के दो जंगबाज बेटी ऑपरेशन सिंदूर का फाइटर जेट भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी एयरफोर्स के विंग कमांडर व्यामिका सिंह नेतृत्व कर पाकिस्तान को करारा जवाब देकर उसे बैक फुट पर ला दिया था. भारतीय सेना की जीत हुई थी. अंत में अमेरिका के हस्तक्षेप से युद्ध रोक दिया गया था.
इसी युद्ध में जो फाइटर जेट ऑपरेशन सिंदूर का नाम से उपयोग किया गया था उसी के थीम पर मोहर्रम में ताजिया का बनाया गया है. यह ताजिया गया जिले के डुमरिया प्रखंड के बिकुआ कलां गांव में बनाया गया है. जो गया जिला में चर्चा बना हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ था. इसका नाम सिंदूर इसलिए रखा गया, क्योंकि यह उन विधवा महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई थी, जिनके पतियों को पहलगाम में मारा गया था.