राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बिहारशरीफ के मोरा तालाब परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वयं मरीजों का उपचार कर लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की. इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा भी रोगियों की जांच और इलाज किया गया. स्वास्थ्य शिविर के दौरान मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक की व्यवस्था में सुधार किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप अब स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को सुलभ, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो.
स्वास्थ्य शिविर में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया. मौके पर ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, सामान्य बीमारियों का इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.
बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि सरकार अपराध पर कड़ा रुख अपनाए हुए है। किसी भी घटना के बाद अपराधियों को त्वरित रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू राज के दौरान हालात ऐसे थे कि एक-एक अणे मार्ग से फिरौती वसूली जाती थी. आज कानून का राज है और सरकार हर हाल में अपराध को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है.