बिहारPosted at: जुलाई 07, 2025 बेतिया में खेत में पटवन कर रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत
संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतिया/डेस्क: खबर बेतिया से हैं जहां अपने खेत में पानी की पटवन कर रहे युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई हैं. मृतक की पहचान नौतन थानाक्षेत्र अंतर्गत पांडे टोला मलाह टोली निवासी रामायण सहनी के 22 वर्षीय पुत्र देवा कुमार के रूप में हुई हैं. मृतक बीए पार्ट थर्ड का छात्र था. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार ने बताया कि आज दिन में देवा अपने धान के खेत में पानी पटा रहा था . पानी पटाने के बाद मोटर के स्विच को ऑफ करने गया. तभी बोर्ड में ही बिजली के संपर्क में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलोग आनन-फानन में देवा को लेकर जीएमसीएच अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया . पुलिस के लाख अनुरोध के बाद भी परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को जीएमसीएच अस्पताल से लेकर वापस घर चले गए . मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.