संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतिया/डेस्क: खबर बेतिया से हैं जहां बेतिया पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को जब्त किया हैं. तस्कर नेपाल से गाजे की खेप को बिहार में डिलीवरी करने वाले थे. तभी पुलिस ने यह कार्रवाई कर तस्कर के मंसूबो पर पानी फेर दी. बता दें कि इनरवा पुलिस को इंडो नेपाल बार्डर से बोलेरो में लदा लाखों रुपये का गांजा जप्त करने में सफलता मिली है. यह कारवाई सोमवार के सुबह का है. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खमिहा गांव से दक्षिण इंडो नेपाल बार्डर से नेपाल की ओर एक चार पहिया वाहन पर मादक पदार्थ की खेप आने वाली है.
तुरंत एक टीम बनाकर नाका लगाया गया. कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो नेपाल की ओर से आता दिखाई दिया. पुलिस बल को देख बोलेरो चालक वाहन छोड़ नेपाल की ओर भागने में सफल रहा. तुरंत बोलेरो को जप्त कर सीओ आशीष आनंद की मौजूदगी में जांच की गई तो बोलेरो में लदा गांजा मिला.जिसका वजन बत्तीस किलो छह सौ ग्राम हुआ. जप्त गांजा की अंतराष्ट्रीय कीमत तेरह लाख चार हजार रूपये आंकी गयी है.बोलेरो को गांजा सहित थाना पर लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा तस्कर की पहचान कर ली गयी है. वहीं गांजा तस्करी में उपयोग वाहन बोलेरो के ऑनर के बारे में पुलिस तफ्शीश कर रही है.इस कार्रवाई में दरोगा सौरभ कुमार आदि शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: चैनपुर के छीछवानी में बाइक दुर्घटना में तीन घायल, दो को गुमला किया गया रेफर