बिहारPosted at: जुलाई 07, 2025 मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा पंचायत में आंखड़ा के दौरान दो मुस्लिम गुटों में जमकर लाठी-डंडे

सोहराब आलम/न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा पंचायत में आंखड़ा खेलने के दौरान दो मुस्लिम गुटों के बीच में जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम जुलूस के के दौरान रामड़िहा गाव में लाठी भाजने की परंपरा है वहीं इसी परंपरा को गांव के युवक निभा रहे थे तब तक दूसरे गुट के युवक को लाठी से चोट लग गई और चोट लगने के बाद दोनो गुट उग्र हो गया और एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे और पत्थर बरसाने लगा .वहीं मारपीट की और पत्थर बाजी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया वहीं वायरल वीडियो को लेकर पुलिस भी जांच में जुट गई है लेकिन मोतिहारी में जिस तरह से मोहर्रम को लेकर जुलूस में आपसी विवाद हुआ कई जगह पर घटनाएं घटी यह सुरक्षा एजेंसी और पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. वैसी स्तिथी में पुलिस जांच में जुटी है और दोषियों पर कार्रवाई करने का दावा भी कर रही है
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की पहल पर महेशमुंडा मिशन के पास जला ट्रांसफार्मर बदला गया