बिहारPosted at: जुलाई 08, 2025 मधुबनी: घर में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, नदी किनारे बरामद हुआ शव; जांच में जुटी पुलिस
कुमार गौरव /न्यूज़11 भारत
मधुबनी/डेस्क: मधुबनी में अपराधियों ने घर से उठाकर किसान की गोली मारकर हत्या दी हैं, शव को गेहूंमां नदी किनारे बरामद किया गया हैं. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के बहरवा गांव का हैं. जहां बीते रात बेखौफ अपराधियों ने एक 62 वर्षीय किसान बद्री यादव की सोए हुए अवस्था में घर से अपहरण कर घर से 3 किलोमीटर दूर गेहूंमां नदी के किनारे गोली मारकर हत्या कर शव को फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं आसपास के क्षेत्र में आक्रोश है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- खूंटी: भारी बारिश से डोड़मा-गोविंदपुर मार्ग का डायवर्सन बहा, कई गांवों का संपर्क टूटा