न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- भारत की सेना ने पाकिस्तान व पीओके के कुल 9 ठिकानों पर हमला कर आतंकी बेस को ध्वस्त कर दिया है. इस हमले के बाद पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग हुई. मीटिंग में भारतीय एयरस्ट्रईक को लेकर चर्चा भी हुई. पाकिस्तानी पीएम इस बात की चर्चा वहां के संसद में कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके के 9 ठिकानों पर हमला किया है.
पाक ने कहा उसके क्षेत्र में आतंकी शिविर नहीं
पाकिस्तानी पीएम ने एनएससी की बैठक की अध्यक्षता की इसमें सभी कैबिनेट मंत्री सीएम व सेनाओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि एनएशसी की बैठक 2 घंटे से भी अधिक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा भी की गई. भारत के हमले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है वहां की सेना ने अपने पीएम से छूट देने की मांग की है. इस पर शहबाज ने साफ कहा है कि उसने अपने सेना को खुली छूट दे रखी है. पाकिस्तान ने हर बार की तरह इसबार भी कहा कि उसके क्षेत्र में आतंकवादी शिविर नहीं है. भारत के एयरस्ट्रईक से डरा पाक एक बार फिर से राग अलाप रहा है कि हम शांति चाहते है.
लश्करे तैयबा व जैश ए मोहम्मद के गढ़ में धमाका
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत नर्म रुख अपनाता है तो पाकिस्तान दोनों के बीच तनाव को खत्म करने के लिए तैयार है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई मे भारत की सेना ने पीओके व पाक के 9 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें लश्करे तैयबा व जैश ए मोहम्मद के गढ़ भी शामिल है.