न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- शादी में आपने खूब नाच-गान व राजशाही सजावट देखा होगा पर क्या आपने कभी ऐसा कहीं देखा है कि शादी में पेट्रोल पंप व 210 बीघा जमीन गिफ्ट देते हुए? इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो काफी वायरल हो रही है. दुल्हन के परिवार ने दुल्हे के पक्ष को को इतने महंगे गिफ्ट दिए हैं कि आप भी देख कर सदमें में आ जाएंगे. तोहफे का एलान माइक पर खड़े होकर किया गया जिसको सुनकर वहां खड़े लोग भी हैरान रह गए. इन दिनों शादी का माहौल है और ऐसे में एक शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभी तक 19 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हर कोई यही पूछ रहा है कि इतना गिफ्ट के तौर इतना कुछ देने के बाद शादी करने की क्या जरुरत थी. एक शख्स माइक पर खड़े होकर गिफ्ट का एलान कर रहा है. जिसे सुनकर लोग दंग रह गए हैं. दूल्हे को गिफ्ट के रुप में एक पेट्रोल पंप, 210 बीघा जमीन, तीन किलो चांदी, कुल करीब 15 करोड़ की गिफ्ट बताई जा रही है.
वीडियो को आप @sr_sonu_ajmer नाम के इंस्टा अकाउंट पर देख सकते हैं. कुछ लोग यहां इसे बिल्कुल पागलपन बता रहे हैं. वहीं एक ने लिखा है कि इतना था ही तो लड़की को शादी करने की क्या जरूरत थी. खुद दुनियां घुम लेती.