प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो-चट्टी मुख्य मार्ग पर अमलिया जंगल के पास बीते शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बाईक से गिरकर अमलिया बांधटोली निवासी इलियस बेक 18 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसका एक साथी घायल हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक देर रात एक ही बाईक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे.इस क्रम में अमलिया जंगल के पास अनियंत्रित होकर गिर गए.बाईक का रफ्तार काफी तेज होने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई.दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो भरनो पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने इलियस बेक को मृत घोषित कर दिया.जबकि उसके साथी की इलाज अस्पताल में चल रहा है,अस्पताल में रातभर शव को रखा गया,शनिवार की सुबह भरनो पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सादर अस्पताल गुमला भेज दिया.