धनंजय कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जामा/डेस्क: रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांजवें गांव में 30 वर्षीय नरेश मरांडी की आसमानी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नरेश मरांडी बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अपने खेत में हल चला रहा था| बगल में भाई भी खेत में काम कर रहा था| इसी दौरान बरसात शुरू हो गई. बरसात के दौरान भी नरेश अपने खेत की जुताई करता रहा| इसी बीच तेज गर्जना के साथ बगल के खेत में बज्रपात होने से नरेश बज्रपात की चपेट में आ गया जहां मौके पर हीं मौत हो गई.
संयोग बस बगल के खेत में काम कर रहे नरेश का भाई एवं उसके दोनों बैल बच गए. बेहोशी की हालत में तुरंत नरेश मरांडी को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. मामले में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा वज्रपात से मौत हो जाने की कोई लिखित जानकारी थाना में नहीं दी गई है.मामला आने पर आगे की कारवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: झारखंड फोटोग्राफ़िक एसोसिएशन ने पहली बार कैनन के साथ वर्कशॉप का किया आयोजन