झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2025 एक बार फिर जोर पकड़ेगा रिम्स-2 को लेकर आंदोलन, 24 अगस्त को खेत पर उतरेंगे ग्रामीण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स 2 के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ेगा. 24 अगस्त को ग्रामीण खेत पर उतरेंगे और हल जोतों धान रोपो करेंगे. ग्रामीणों ने किसी भी सूरत में नगड़ी के कृषि योग्य जमीन पर रिम्स 2 नहीं बनाने देने की बात कही. जमीन अधिग्रहण का सरकार के दावे को ग्रामीणों ने बेबुनियाद बताया. जमीन बचाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने को ग्रामीण तैयार.