न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड शराब घोटाला के आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. जिसके बोद कोर्ट ने 14 अगस्त को मामले की सुनवाई की तारीख तय की गई है. हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस संजय द्विवेदी के कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई है.
बता दें कि विनय चोबे के तरफ से अधिवक्ता देवेश आजमानी बहस की. विनय चौबे ने अपने याचिका में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और गिरफ्तारी को चुनौती दी है. कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और दंडात्मक कार्रवाई खत्म की जाए.
बता दें कि बीते 20 मई 2025 को एसीबी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उन्ह गिरफ्तारी भी कर ली गई थी. अभी विनय चौबे न्यायिक हिरासत में है, राज्य सरकार ने उनके उपर लगे गंभीर आरोप को लेकर निलंबित कर दिया है.