न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन विवादों से घिर गया है. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने निर्देश दिया था कि पुराना बाजार टोटो स्टैंड के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाएगा. पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस दौरान धनबाद जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल अपने मौके पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और जमकर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के व्यापारियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
ऐसे में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल और पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान आमने सामने हो गए. बहस का दौर जारी रहा. पुलिस के पदाधिकारी माहौल बिगड़ता देख मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दोनों पक्षों को शांत कराया. इस हंगामे के वजह से पुलिस चौकी का उद्घाटन स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल का कहना है कि इस जगह पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस, भोक्ता पर्व जैसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए ये एक मात्र जगह है. यहां पुलिस चौकी लोगों को गुमराह कर खुलवाई गई है. वहीं, पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब अली ने कहा कि सिटी एसपी के तरफ से ये आदेश दिया गया है. जो लोग यातायात पुलिस चौकी का विरोध कर रहे हैं वह दुकानदार नहीं हैं.