शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर में भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वकअंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई ने एक भव्य विजय यात्रा निकाली. यह यात्रा तिलकामांझी चौक से शुरू होकर आदमपुर चौक होते हुए घंटाघर चौक तक पहुंची. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में देशभक्ति का उत्साह देखने लायक था. यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्होंने भारत माता की जय और सेना के समर्थन में नारे लगाए. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह की अगुवाई में निकाली गई. इस आभार यात्रा में भाजपा के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे भागलपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने कहा, “यह एयर स्ट्राइक केवल शुरुआत है अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद का समर्थन जारी रखा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने उन शहीदों का बदला लिया है. जिनके घरों के चिराग आतंकवाद ने बुझा दिए थे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए संतोष शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री ने खुद इस ऑपरेशन पर रात भर नजर बनाए रखी थी. जब ऑपरेशन सफल हुआ तभी उन्हें राहत मिली यह प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो आने वाले समय में उसे और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे विजय यात्रा के दौरान आम जनमानस ने भी भारतीय सेना को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस को सलाम किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के समर्थन में पोस्टर और बैनर लेकर चलने के साथ-साथ लोगों के बीच राष्ट्रवाद का संदेश भी फैलाया."
भाजपा भागलपुर की यह यात्रा न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न थी,बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी था कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और भारतीय सेना पर गर्व करता है.