ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जवानों से भरा वाहन के गहरे खाई में गिरने से बुरी तरह घायल हुए चंदनकियारी के दामोदरपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान गुरुवार की रात इलाज के दौरान शहीद हो गए. शनिवार को दिन के दस बजे शहीद का पार्थिव शरीर रांची हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव दामोदरपुर लाए जाने की सूचना है.
वहीं जिला विश्व की उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल घर पहुंच कर पिता को ढाढ़स दिया, सरकार से परिवार को नियोजन एवं अन्य सुविधा देने की मांग की,
दामोदरपुर निवासी दिहाड़ी मजदूर नंदू सिंह के दो पुत्रों में बड़ा 30 वर्षीय मिलन सिंह की सीआरपीएफ में नियुक्ति वर्ष 2020 में हुई थी. तभी से वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात थे. सात अगस्त को ड्यूटी से बैरेक लौटने के दौरान मिलन समेत कुल अठारह जवानों से भरा वाहन उधमपुर में ही दो सौ फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई. जिसने तीन की मौत मौके पर ही हो गई एवं मिलन समेत पांच जवान बुरी तरह घायल हो गए थे. जिनका इलाज उधमपुर में ही किसी अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान ही जवान मिलन शहीद हो गए. शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार समेत पूरा चंदनकियारी शोक में डूब गया.
पिता ने की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि व मूर्ति स्थापित करने की मांग
शहीद जवान के दिहाड़ी मजदूर पिता नंदू सिंह ने कहा कि उनका आजीवन गरीबी में ही बीता. मजदूरी कर पुत्र को पढ़ाया व हमेशा ही बेटे को देशभक्ति का पाठ पढ़ाता रहा. बेटे की नौकरी के बाद परिवार का जीवनशैली ऊंचा उठने का विश्वास जगा,परंतु ईश्वर को शायद ये मंजूर नही था. अब पुत्र का देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है. सरकार से राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की मांग करते हुए शहीद की मूर्ति स्थापित करने की मांग की.