मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: बेंगाबाद के प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद के फुटबॉल खेल मैदान में खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसका आज बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख मीना देवी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, बीपीओ कृष्णदेव सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान इस खेल प्रतियोगिता में पूरे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के अंडर-19, अंडर 14 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जहां पर आज दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज आदि खेल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चे बच्चियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का समापन कल होगा और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर भेजा जाएगा.
इस दौरान बीपीओ कृष्णदेव सिंह ने बताया कि यह सरकार कि महत्वकांक्षी योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल में रुचि लेने वाले छात्र-छात्राओं को इसमें काफी सहूलियत होगी और वह जिला स्तर से लेकर राज्य स्तरीय तक खेल में भाग ले सकेंगे और अपना परचम लहराएंगे उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्य रूप से झामुमों प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, शिक्षक सुधीर कुमार, बीआरपी निशा कुमारी, संतोष कुमार, सरवर आलम, अशोक बेसरा, संत कुमार, भागीरथ कुमार, शांति मुर्मू, अनीता किस्कू सहित विभिन्न स्कूलों से आए काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद छोड़ा, नया अध्यक्ष चुने जाने तक राजीव शुक्ला रहेंगे कार्यवाह अध्यक्ष