सोहराब आलम/न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी के सुगौली में पुलिस ने छपरा बहास रोड में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जूटी है. गिरफ्तार बदमाश पीपराकोटी थाना क्षेत्र के नयाटोला हरपुर निवासी पंकज कुमार,अभय कुमार एवं कोटवा थाना क्षेत्र के कझीया निवासी प्रकाश कुमार बताया गया है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सुगौली थाना अंतर्गत सुगौली में ओभर वृज के पास एयरटेल पेमेन्ट बैंक लुट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ पांच अपराधी इकट्ठा होने वाले है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. जिसके बाद पुलिस आवश्यक कारवाई हेतू टीम गठित कर पुलिस थाना क्षेत्र अतंर्गत वाहन जांच एवं छापामारी शुरू कर दी. जांच के दोरान थाना क्षेत्र के छपरा बहास रोड में सड़क किनारे तीन व्यक्ति मिले. जिसकी पुलिस ने तलाशी ली. जांच के दौरान पंकज कुमार के कमर में खोसे दाहिने तरफ से एक देशी कट्टा जिसमें एक गोली लोड था. एवं वांये पॉकेट से एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया. वहीं प्रकाश कुमार के कमर में दाहिने तरफ खोसा हुआा एक देशी कट्टा जिसमें एक गोली लोड था. एवं बाद पॉकेट से एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया. जबकि अभय कुमार उर्फ बिट्टू के दाहिने एवं बांये पेंट के पॉकेट से एक-एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. छापेमारी टीम में सदर एएसपी शिवम धाकड़, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार सहित डीआईयू व पुलिस बल शामिल थे.