न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फर्जी एयरपोर्ट पर बैंकॉक से लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे युवक को इमिग्रेशन ने पकड़ लिया. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने गलत नाम और जन्म तिथि से फर्जी पासपोर्ट बनवाया हैं. पकड़ा न जाएं इसलिए पहले पासपोर्ट को लिंक भी नहीं कराया गया था. इमिग्रेशन अधिकारी की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
फर्जी पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 9 मई 1973 व नाम विनोद सिंह यादव दर्शाया
इमिग्रेशन ऑफिसर देवेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बैंकॉक से बुधवार रात एयर एशिया की फ्लाइट से (एफडी 146 ) से देवरिया के इकौना माझा निवासी विनोद सिंह यादव लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा. इमीग्रेशन चेक के दौरान पता चला कि विनोद 15 जून 2023 को बैंकॉक का पर्यटन वीजा लेकर गया था. पर्यटन वीजा की अवधी के दौरान वह वापस नहीं आया. इस दौरान उसने वहीं से स्थाई निवास का वीजा प्राप्त कर लिया. 7 नवंबर 2024 को 17 माह के बाद से ही वह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आया था. 27 अप्रैल को वह बैंकॉक गया और चार महीने बाद 13 अगस्त को वापस चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आया. जांच में पता चला कि युवक पहले भी एक पासपोर्ट बनवा चूका हैं. पहले वाले पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 24 फरवरी 1987 और नाम विनोद कुमार यादव हैं. लेकिन वहीं उसके फर्जी पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 9 मई 1973 व नाम विनोद सिंह यादव दर्शाया.
थाईलैंड में बिना वीजा के रह रहा था जिसकी वजह से उसके पासपोर्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि थाईलैंड में बिना वीजा के रह रहा था जिसकी वजह से उसके पासपोर्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था और थाईलैंड सरकार द्वारा भारत भेज दिया गया था. पुराने पासपोर्ट पर दुबारा थाईलैंड नहीं जा सकता था और ब्लैकलिस्ट होने के वजह से कूटरचित तरीके से दूसरा पासपोर्ट बनवाया. उसने बताया कि पहले पासपोर्ट के बारे में पता न चल जाएं इसलिए दुसरे पासपोर्ट से उसे लिंक नहीं करवाया था. सरोजनीनगर के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं.