न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संसद का मौजूदा माहौल हंगामों और आरोप-प्रत्यारोप से भले ही घिरा हो, लेकिन भारतीय लोकतंत्र ने एक दौर ऐसा भी देखा है जब मतभेदों के बीच भी मर्यादा और शालीनता कायम रहती थी. उस दौर में जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता संसद की गरिमा को जीवित रखते थे. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी यादें ताजा होती हैं, खासकर वह किस्सा जब पंडित नेहरू ने उनके भविष्य को लेकर एक भविष्यवाणी की थी.
क्या थी भविष्यवाणी?
साल 1957 में एक विदेशी अतिथि से वाजपेयी का परिचय कराते हुए नेहरू ने कहा था, यह युवक एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. नेहरू की यह बात लगभग चालीस साल बाद सच साबित हुई, जब वाजपेयी 1990 के दशक में देश के प्रधानमंत्री बने. हालांकि दोनों नेताओं के बीच वैचारिक मतभेद भी थे. संसद की बहसों में यह मतभेद साफ झलकते थे. वाजपेयी ने अपने एक भाषण में बताया था कि शुरुआती दिनों में वे संसद की पिछली पंक्तियों में बैठते थे और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाते गए.
वाजपेयी के विदेश मंत्री बनने के बाद का एक दिलचस्प किस्सा भी उन्होंने साझा किया था. उन्होंने कहा कि साउथ ब्लॉक की दीवार पर नेहरू का चित्र लगा होता था. एक दिन उन्होंने देखा कि वह तस्वीर हटा दी गई हैं. जब उन्होंने सवाल किया तो कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन जल्द ही तस्वीर फिर से टांग दी गई. इसके अलावा एक बार उन्होंने नेहरू से कहा था कि आपका व्यक्तित्व मिलता-जुलता है, आप में चर्चिल भी है और चेम्बरलेन भी. इसके बावजूद नेहरू नाराज नहीं हुए बल्कि उन्होंने वाजपेयी के भाषण की तारीफ की.
क्या कहा लालू यादव ने?
वाजपेयी और नेहरू से जुड़ा यह किस्सा बाद में संसद में लालू प्रसाद यादव ने भी सुनाया था. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, नेहरू ने तो एक बार कहा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन आप दो बार बन गए. इस बात पर खुद वाजपेयी भी हंस पड़े थे.
बता दें कि, 13 अक्टूबर 1999 को वाजपेयी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. इससे पहले साल 1996 में वे थोड़े समय के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे थे. जवाहरलाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे नेता बने, जिन्होंने लगातार दो बार प्रधानमंत्री पद संभाला. जिसके बाद 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हुआ, लेकिन उनकी वाणी और व्यक्तित्व आज भी भारतीय राजनीति में मिसाल माने जाते हैं.
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. वहीं झारखंड विधानसभा परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक नवीन जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि