न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों लड़कियों की शादी की उम्र और उनके चरित्र पर अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और कुछ मुद्दों पर अपने विचार खुलकर रखे.
क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?
बातचीत के दौरान, जब उनसे अर्धनग्नता की परिभाषा पूछी गई तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा 'ब्लू है पानी पानी गाना देख लीजिए. हमारी भाषा में वो सब महिलाएं अर्धनग्न हैं.' अनिरुद्धाचार्य ने यह भी जोड़ा कि हमारे देश में कई ऐसी फिल्में बनती है, जिन्हें एक पिता अपनी बेटी के साथ बैठकर नहीं देख सकता क्योंकि उनमें अश्लीलता होती है और उसी अश्लीलता को वे अर्धनग्नता मानते हैं.
इस पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अर्धनग्नता की परिभाषा केवल कपड़ों से तय होती है तो उन्होंने जवाब दिया कि यह कपड़ों और वाणी दोनों से तय होती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संतों से हमेशा मीठी वाणी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. जहां जरूरत होगी, संत मीठा बोलेंगे, लेकिन जहां कड़वा बोलना होगा, वहां वे कड़वा भी बोलेंगे, क्योंकि उनका उद्देश्य समाज को सुधारना हैं. वहीं पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और मनिका बत्रा जैसी महिला खिलाड़ियों का उदाहरण दिया गया, जो खेल के दौरान छोटे कपड़े पहनती है तो उन्होंने इसे उनकी मजबूरी बताया.
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि वे खेल के लिए ऐसा करती होंगी. अनिरुद्धाचार्य द्वारा की गई इस टिप्णी पर बवाल खड़ा हो चूका है और अब ये देखने लायक होगा कि अनिरुद्धाचार्य गुरु के खिलाफ कौन अपनी बुलंद करता है और कौन उनका समर्थन करता हैं.